कंगारू फैन्स ने लगाए 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' के नारे, VIDEO

28 OCT 2023

Credit: Getty/Social Media

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से हुआ.

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया.

इसी मैच के दौरान एक अलग ही वाकया देखने को मिला, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैन्स स्टैंड्स में 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' के नारे लगाते दिखाई दिए.

ऐसे में स्टैंड में अलग ही माहौल बन गया और वहां मौजूद सभी भारतीय फैन भी जोश में नारे लगाने लगे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में 388 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड नौ विकेट पर 383 रन ही बना पाया. ट्रेविस हेड ने 109 और वॉर्नर ने 81 रन बनाए.

वॉर्नर-हेड ने पहले विकेट के लिए 175 रन जोड़े. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.