ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले के दूसरे दिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आमिर जमाल छाए रहे.अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे जमाल ने पहली पारी में 111 रन देकर छह विकेट लिए.
टेस्ट डेब्यू पर किसी पाकिस्तानी गेंदबाज की यह छठी बेस्ट बॉलिंग फिगर रही.
जमाल ने डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लायन के विकेट लिए.
देखा जाए तो 27 साल के आमिर जमाल डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट हॉल लेने वाले 14वें पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं.
जमाल से पहले आरिफ बट, मोहम्मद नजीर, शाहिद नजीर, मोहम्मद जाहिद, शाहिद आफरीदी, मोहम्मद सामी, शब्बीर अहमद, यासिर अराफात, वहाब रियाज, तनवीर अहमद, बिलाल आसिफ, नौमान अली और अबरार अहमद भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ओपनर डेविड वॉर्नर के शानदार शतक (164 रन) की बदौलत पहली पारी में 467 रन बनाए.