बाबर के निशाने पर रोहित का महारिकॉर्ड... कोहली को छोड़ा पीछे

18 NOV 2024

Credit: Getty/BCCI

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला होबार्ट के बेलरीव ओवल में खेला गया, जिसमें कंगारू टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की.

इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 28 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली.

इस पारी के दौरान बाबर ने खास रिकॉर्ड बनाया. बाबर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

बाबर आजम ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को तीसरे स्थान पर ढकेल दिया है.

बाबर ने अब तक 126 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 40.30 के एवरेज से 4192 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 36 अर्धशतक जमाए.

वहीं कोहली ने 125 टी20 इंटरनेशनल मैच में 48.69 के एवरेज से 4188 रन बनाए थे. कोहली के बल्ले से 1 शतक और 38 अर्धशतक निकले.

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 32.05 की औसत से 4231 रन बनाए थे. रोहित ने 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़े.

बाबर सिर्फ रोहित शर्मा से ही पीछे हैं. चूंकि कोहली की तरह रोहित भी टी20 इंटरनेशनल में संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में बाबर के पास टॉप पर पहुंचने का मौका है. 

बाबर आजम यदि टी20I में 40 रन बना लेते हैं तो वह रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे.