ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है.
इस टेस्ट मैच में भी पाकिस्तानी टीम की हालत खराब है और वह हार के करीब पहुंच गई है.
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 68 रन बनाए. पाकिस्तान की लीड सिर्फ 82 रनों की है.
पाकिस्तान की इस हालत के लिए जिम्मेदार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे. हेजलवुड ने एक ओवर में तीन विकेट चटकाए.
हेजलवुड ने 25वें ओवर की पहली गेंद पर सऊद शकील को चलता किया. फिर एक गेंद बाद उन्होंने साजिद खान को भी बोल्ड किया. ओवर की पांचवीं गेंद पर आगा सलमान भी चलते बने.
देखते ही देखते पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 58 से सात विकेट पर 67 रन हो गया. हेजलवुड ने 5 ओवरों में 9 रन देकर चार विकेट लिए हैं.
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 299 रन ही बना पाई थी.