पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया पंगा... अगली गेंद पर कमिंस ने ऐसे सिखाया सबक, VIDEO

4 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, BCCI, AP

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कंगारू टीम ने 2 विकेट से जीत लिया है.

मैच में पाकिस्तान ने 204 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 8 विकेट गंवाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

बैटिंग के दौरान पाकिस्तान के कामरान गुलाम ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को अकड़ दिखाने की कोशिश की. कमिंस ने अगली ही गेंद पर करारा सबक सिखाया.

कामरान ने 19वें ओवर की 5वीं गेंद को डिफेंड किया. फिर गेंदबाज कमिंस को बल्ला दिखाया और चिल्लाकर कहा- 'वेट ऑन' यानी अब देखो. यह आमतौर पर स्टिव स्मिथ का स्टाइल है.

कमिंस ने उस समय कुछ नहीं कहा. वो मुस्कुराए और अगली गेंद पर कामरान की अकड़ निकाल दी. कमिंस ने इरादे साफ किए और शॉर्ट बॉल के लिए फील्ड सेट कर दी.

फिर कमिंस ने सिर तक ऊंची उठने वाली शॉर्ट बॉल डाली, जिस पर कामरान चकरा गए और बॉल उनके ग्लव्स का किनारा लेकर विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों में चली गई.

वीडियो...

इस तरह कमिंस ने कामरान को शिकार बनाकर करारा जवाब दिया. कामरान ने सिर्फ 5 रन बनाए. जबकि कमिंस ने 2 विकेट लिए और नाबाद 32 रन बनाकर टीम को जीत भी दिलाई.