ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन आफरीदी का जलवा देखने को मिला.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने 10 ओवरों के स्पैल में 54 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.
शाहीन ने दूसरी बार वर्ल्ड कप मुकाबले में पांच विकेट हॉल लिए हैं. इससे पहले शाहीन ने 2019 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 35 रन देकर छह विकेट चटकाए थे.
शाहीन आफरीदी ऐसे पहले पाकिस्तानी तेज बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में दो बार फाइव विकेट हॉल लिए.
वर्ल्ड कप में 5 विकेट हॉल (PAK तेज गेंदबाज) वसीम अकरम- 28/5 vs नामीबिया, 2003 वहाब रियाज- 46/5 vs भारत, 2011 सोहेल खान- 55/5 vs भारत, 2015 एम. आमिर- 30/5 vs ऑस्ट्रेलिया, 2019 एस. आफरीदी- 35/6 vs बांग्लादेश, 2019 एस. आफरीदी- 54/5 vs ऑस्ट्रेलिया, 2023
बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 367 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 121 और डेविड वॉर्नर ने 163 रनों की पारी खेली. मार्श-वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 259 रन जोड़े.
शाहीन आफरीदी का निकाह इसी साल 3 फरवरी को पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से हुआ था.