पाकिस्तानी फैन्स को नहीं मिलेगी शराब... ऑस्ट्रेलिया में हैं ये खास इंतजाम

11  Dec 2023

Credit: Getty & Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दोनों टीमें पूरी तरह तैयारी नजर आ रही हैं.

पाकिस्तान के लिए यह ऑस्ट्रेलिया दौरा विवादित रहा है. शान मसूद की कप्तानी वाली टीम को यहां लग्जरी ट्रीटमेंट नहीं मिला है.

पाकिस्तानी जियो टीवी के मुताबिक, हालांकि अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पाकिस्तानी फैन्स के लिए खास इंतजाम किए हैं.

CA ने पर्थ में पाकिस्तानी फैन्स के लिए स्टेडियम के आसपास हलाल फूड के सेटअप लगाए हैं. इसके अलावा चाय की भी व्यवस्था है.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट के दौरान पर्थ स्टेडियम में करीब 18 हजार पाकिस्तानी फैंस के आने की उम्मीद है.

स्टेडियम में दो जोन पूरी तरह से पाकिस्तानी फैन्स के लिए रिजर्व रखे गए हैं. CA ने स्टेडियम के आसपास 'शराब बैन' कर दी है.

CA ने फैमिली फ्रेंडली माहौल को लेकर स्टेडियम के आसपास चाय, हलाल फूड और देसी खाने के ऑप्शन भी उपलब्ध करा दिए हैं.