VIDEO: रनआउट होकर भी पवेलियन नहीं लौटा ये खिलाड़ी...

12 FEB 2024

Credit: Getty/CA

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 34 रनों से जीत हासिल की. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.

इस मुकाबले के दौरान बड़ा बवाल देखने को मिला, जब अल्जारी जोसेफ रनआउट होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटे.

वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में ये वाकया हुआ. मिचेल मार्श की थ्रो पर गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने स्टम्प बिखेर दिए. जोसेफ अपनी क्रीज से दूर थे.

हालांकि जॉनसन ने अपील नहीं की और वह दोबारा गेंदबाजी करने के लिए चले गए. ऐसे में अंपायर जेरार्ड अबूड ने मामले को तीसरे अंपायर से रेफर नहीं किया.

इसी बीच जब स्क्रीन पर रिप्ले दिखाया गया तो ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स जश्न मनाने लगे. लेकिन एबूड अपने निर्णय पर कायम थे और उनके अनुसार कोई अपील नहीं की गई थी.

एबूड को टीवी अंपायर से यह कहते सुना गया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोई अपील नहीं की है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एबूड के पास खड़े हो गए लेकिन फैसला नहीं बदला.

डेविड वॉर्नर इस पूरे वाकये को लेकर अंपयार से खफा नजर आए. वहीं टिम डेविड ने कहा कि उन्होंने तो अपील की थी. 

नियमों के मुताबिक गेंदबाज के दोबारा रन अप लेने से पहले अपील किया जाना जरूरी है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले दिखाए जाने के बाद की जानी वाली अपील लीगल है या नहीं.

यदि किसी गेंद के बाद डीआरएस लिया गया है तो पंद्रह सेकंड की तय समय सीमा समाप्त होने से पहले स्कीन पर रिप्ले नहीं दिखाया जा सकता.