19 July 2024
Credit: Getty Images
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी.
अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ब्रिटेन दौरे पर जाएगी, जहां वह पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी. फिर वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों में भाग लेगी.
इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. ये खबर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर है.
ऑस्ट्रेलियाई अखबर द ऐज की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लेन मैक्सवेल अगले साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं.
मैक्सवेल तेजी से रन बनाने के अलावा उपयोगी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, जो श्रीलंकाई धरती पर कारगर साबित हो सकती है. ऑस्ट्रेलियाई-श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज अगले साल जनवरी-फरवरी में होगी.
ग्लेन मैक्सवेल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच सितंबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
मैक्सवेल ने अब तक 7 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 8 विकेट भी लिए हैं.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि श्रीलंका दौरे पर ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं स्टीव स्मिथ मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे.