5 FEB 2025
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social Media
चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, लाहौर, रावलपिंडी) और दुबई में खेले जाएंगे.
वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर है, कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा टूर्नामेंट में कप्तान पैट कमिंस का खेलना मुश्किल है.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श पहले ही चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं, जबकि जोश हेडलवुड भी फिट नहीं हैं.
इन सभी परेशानियों के बीच पैट कमिंस का एक वीडियो चर्चा में हैं, जहां वह विराट कोहली को ट्रोल करते दिखे.
देखें वीडियो
चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए एक प्रोमो शूट में कमिंस ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, बल्लेबाज ओली पोप, भारत के विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पर कटाक्ष किया.
कमिंस ने वीडियो में कोहली के स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ाया, वह यह कहने से नहीं चूके कि किंग कोहली की बल्लेबाजी बहुत स्लो है.
ध्यान रहे कमिंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में धीमी शॉर्ट गेंद पर कोहली को बोल्ड किया था.
कोहली ने उस मुकाबले में 63 गेंदों पर 54 रन बनाए थे, तब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने 10 ओवर के कोटे में सिर्फ 34 रन दिए और श्रेयस अय्यर सहित दो विकेट झटके.