4 Sep 2024
Credit: Getty Images
ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला एडिनबर्ग में खेला गया.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने गदर काट दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पावरप्ले में 113 रन बनाए.
टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में यह किसी टीम का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर रहा. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 मार्च 2023 को सेंचुरियन में 102 रन बनाए थे.
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी गेंद पर ही जेक फ्रेजर मैकगर्क का विकेट खो दिया था, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने तबाही मचा दी.
दोनों ने 113 रनों की पार्टनरशिप की. हेड ने 25 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. हेड ने सिर्फ 17 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली.
टी20 इंटरनेशनल में यह किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी रही. मार्कस स्टोइनिस भी इतनी ही गेंदों पर फिफ्टी जड़ चुके हैं.
कप्तान मिचेल मार्श ने 12 गेंदों पर 39 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई को जीत के लिए स्कॉटलैंड ने 155 रनों का टागरेट दिया था, जिसे उसने 9.4 ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.