कभी IPL में ठुकराया था बड़ा ऑफर, अब अकाउंट मैनेजर है ये क्रिकेटर

1 Sep 2024

Credit: Getty/AP

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन अपने लहराते सुनहरे बालों और स्विंग बॉलिंग के लिए जाने जाते थे.

हालांकि ब्रेकन के लंबे बाल अब छोटे हो चुके हैं. ब्रेकन अब दाढ़ी भी रखने लगे हैं और चश्मा भी पहनते हैं.

6 फीट 4 इंच लंबे इस तेज गेंदबाज ने घुटने की चोट के कारण 2011 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

नाथन ब्रेकन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5, टेस्ट, 116 वनडे और 19 टी20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 4.41 की इकोनॉमी रेट से 174 विकेट लिए. 

ब्रेकन ने अपने 60वें वनडे मैच में ही 100 विकेट का आंकड़ा छू लिया था. टी20 इंटरनेशनल में ब्रेकन के नाम पर 19 और टेस्ट मैचों में 12 विकेट दर्ज हैं. 

46 साल के ब्रेकन की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है. ब्रेकन सिडनी में एक कंपनी में अकाउंट मैनेजर के तौर पर काम करते हैं. यही नहीं ब्रेकन न्यू साउथ वेल्स स्टेट इलेक्शन में लिबरल उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ चुके हैं.

साल 2011 में नाथ ब्रेकन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन ब्रेकन ने खेलने से इनकार कर दिया था.

ब्रेकन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग को काफी परेशान किया था. ब्रेकन ने सहवाग को सात मौकों पर आउट किया था.