29 Aug 2024
Credit: Getty/AP/Instagram
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार क्रिकेटर विल पुकोवस्की के क्रिकेट करियर पर फुल स्टॉप लगने जा रहा है.
चिकित्सा विशेषज्ञों के पैनल ने पुकोवस्की के संन्यास की सिफारिश की थी. अब क्रिकेट विक्टोरिया और उनकी टीम इस फैसले को औपचारिक रूप देने जा रही है.
9 न्यूज की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. इस साल मार्च में तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान पुकोवस्की के सिर में चोट लग गई थी. विल पुकोवस्की अब तक 13 बार सिर में चोट खा चुके हैं.
इसके चलते उन्हें मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. 9 न्यूज के रिपोर्टर टॉम मॉरिस ने कहा, 'विशेषज्ञों के एक स्वतंत्र पैनल ने तीन महीने पहले पुकोवस्की को रिटायर करने की सिफारिश की थी. अब क्रिकेट विक्टोरिया और उनकी टीम इसे औपचारिक रूप देगी.'
पुकोवस्की के संन्यास का कारण सिर्फ सिर में लगी चोट नहीं है. 2022 में एक पिछले मेडिकल पैनल ने पाया था कि पुकोवस्की के सिर की कुछ चोटें ज्यादा गंभीर नहीं थीं. इनमें ज्यादातर तनाव से संबंधित थीं.
साल 2021 में टेस्ट डेब्यू से पहले पुकोवस्की को सात मौकों पर सिर में चोट लगी थी. पुकोवस्की ने इकलौता टेस्ट मैच जनवरी 2021 में भारत के खिलाफ सिडनी में खेला था. उस मैच में पुकोवस्की ने 62 और 10 रन बनाए.
26 साल के पुकोवस्की ने घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया का प्रतिनिधित्व किया है. विल पुकोवस्की ने 36 फर्स्ट क्लास और 14 लिस्ट-ए मैच खेले हैं.
फर्स्ट क्लास मैचों में पुकोवस्की ने 45.19 के एवरेज से 2350 रन बनाए, जिसमें सात शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे. जबकि लिस्ट-ए मैचों में विल पुकोवस्की के नाम पर 27.75 की औसत से 333 रन दर्ज हैं.