4,4,4,4... वॉर्नर ने इस गेंदबाज की न‍िकाली हवा, 1 ओवर में कूटे इतने रन 

25 OCT  2023

Credit: Getty, ICC

ऑस्ट्रेल‍िया और नीदरलैंड्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज (25 अक्टूबर) मुकाबला है. 

इस मैच में ऑस्ट्रेल‍िया के कप्तान पैट कम‍िंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

इस दौरान ऑस्ट्रेल‍ियाई पारी का इस मैच का तीसरा ओवर आर्यन दत्त लेकर आए, उनके सामने डेविड वॉर्नर थे. 

लेकिन वॉर्नर ने इस तीसरे ओवर में (0 4 4 4 4 0 = 16 रन) आत‍िशी बल्लेबाजी कर डाली. 

वॉर्नर के लिए दिल्ली का यह मैदान एक तरह से होम ग्राउंड ही है, क्योंकि वो IPL में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं. 

ऑस्ट्रेल‍ियाई बल्लेबाज वॉर्नर ने बेंगलुरु में 20 अक्टूबर को हुए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 163 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. 

कंगारु टीम फ‍िलहाल प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. ऐसे में नीदरलैंड्स को उसे हर हाल में हराना ही होगा.