अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप के आयोजन से पहले ऑस्ट्रेलिया आज (22 सितंबर) से मोहाली में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू कर रही है.
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में मेजबान भारत के खिलाफ करेगी.
टीम का नेतृत्व पैट कमिंस करेंगे, ऑस्ट्रेलिया छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने आगामी आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है. इस जर्सी को मैक्सवेल पहने हुए नजर आ रहे हैं.
हालांकि, मैक्सवेल ने व्यक्तिगत तौर पर ऑस्ट्रेलिया की अब तक की वर्ल्ड कप की फेवरेट जर्सी 1999 की बताई.
हालांकि, मैक्सवेल ने व्यक्तिगत तौर पर ऑस्ट्रेलिया की अब तक की वर्ल्ड कप की फेवरेट जर्सी 1999 की बताई.
वहीं मैक्सवेल ने कहा कि आगामी वर्ल्ड कप में उनकी नजर मिशेल मार्श के प्रदर्शन पर होगी.