क्रिकेट का व‍िवाद नाटो में द‍िखा, 2 देशों के PM ने उड़ाया एक-दूसरे का मजाक, VIDEO  

क्रिकेट का व‍िवाद नाटो में द‍िखा, 2 देशों के PM ने उड़ाया एक-दूसरे का मजाक, VIDEO  

Aajtak.in

12  July 2023

Credit: ICC/Getty Images/ECB

एशेज सीरीज 2023 के ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में बीच लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच में खूब बवाल हुआ. 

दरअसल, जॉनी बेयरस्टो को जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टम्प किया, उस पर उठे थे.

इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बीच पहली बार आमना-सामना हुआ.  

11 जुलाई को नाटो शिखर सम्मेलन में भी दोनों के बीच इसी चीज को लेकर एशेज प्रतिद्वंद्विता नजर आई. 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. 

इसमें द‍िख रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने एक पेपर निकाला, जिसमें लिखा था कि ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की एशेज सीरीज में 2-1 से आगे है. 

अभी दोनों ही देशों के बीच 2 और टेस्ट बाकी हैं, इस जीत ने इंग्लैंड की सीरीज जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. 

दरअसल, लॉर्ड्स में हुए व‍िवाद के बाद ब्रिेटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने प्रवक्ता के माध्यम से कहा था कि पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलिया ने खेल भावना का पालन नहीं किया था. 

प्रवक्ता ने कहा था, सुनक अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स से सहमत हैं. स्टोक्स ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया के तरीके से कोई मैच नहीं जीतना चाहेंगे. 

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

सोशल मीडिया पर हुए व‍िवाद के बाद ही दोनों देशों के प्रधानमंत्र‍ियों की मुलाकात नाटो सम‍िट में हुई.