पांच बार की वनडे चैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप अभियान को भयंकर झटका लगा है.
दरअसल, स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं.
मैक्सवेल गोल्फ हुए खेलते इंजर्ड हो गए. इस वजह से वो अब शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे.
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक- मैक्सवेल कथित तौर पर गोल्फ कार्ट से फिसल गए और उनके सिर में चोट लग गई. हालांकि, ज्यादा घबराने की बात नहीं है.
मैक्सवेल ने इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 273 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 4 विकेट भी झटके हैं.
इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया को 7 नवंबर को अफगानिस्तान और 11 नवंबर को बांग्लादेश से खेलना है.