बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त बना ली है और ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब है.
Photos: Getty Imagesलगातार 2 हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों की वजह से अपने घर वापस लौट गए हैं.
हालांकि, माना जा रहा है कि पैट कमिंस तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत वापस लौट सकते हैं.
पैट कमिंस के अलावा तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड भी ऑस्ट्रेलिया वापस लौट रहे हैं और सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.
जोश हेज़लवुड का रिहैब चल रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा. उनके अलावा डेविड वॉर्नर भी वापस लौट सकते हैं.
डेविड वॉर्नर को पहले मैच के दौरान बॉल लग गई थी, जिसके बाद वह बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे.