क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा
आखिरी दो गेंदों पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए सात रन बनाने थे, लेकिन जिमी नीशम के पांचवीं गेंद पर रन आउट होने से पासा पलट गया.
दिल तोड़ने वाली हार के बाद जिमी नीशम का दर्द छलक पड़ा है. नीशम ने कहा कि उनका रनआउट होना 2019 के फाइनल मुकाबले की तरह ही था.
नीशम ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'जब मैं पवेलियन लौट रहा था, तो वह (2019 फाइनल) पहली चीज थी जिसके बारे में मैंने सोचा. यह कुछ उसी तरह का था.'
नीशम कहते हैं, 'यह सबकुछ गेम की प्रकृति के बारे में है. मेरा मानना है कि आप उन स्थितियों में हताश हो जाते हैं.'
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 फाइनल के दौरान सुपर ओवर में आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. तब दूसरा रन लेने की कोशिश में मार्टिन गप्टिल रन आउट हो गए थे. तब गुप्टिल के साथ नीशम ही दूसरे एंड पर थे.
न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला 1 नवंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ है.