ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच रन से हरा दिया. धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले के दौरान कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बने.
इस मैच में कुल 771 रन बने, जो एक वर्ल्ड कप रिकॉर्ड है. इससे पहले साउथ अफ्रीका-श्रीलंका के बीच हुए मैच में 754 रन बने थे.
न्यूजीलैंड ने नौ विकेट पर 383 रन बनाए. वर्ल्ड कप के किसी मैच में टारगेट का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ा स्कोर रहा.
इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क कोई विकेट नहीं ले पाए. ऐसा पहली बार हुआ जब स्टार्क किसी वर्ल्ड कप मैच में एक विकेट भी नहीं चटका सके.
इस मैच में कुल 32 छक्के लगे. किसी वर्ल्ड कप मैच में इससे ज्यादा छक्के इंग्लैंड-अफगानिस्तान (33) के मुकाबले में लगे थे.
वर्ल्ड कप में एडम जाम्पा ने लगातार चौथे मुकाबले में तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए. जाम्पा से पहले चामिंडा वास, शाहिद आफरीदी, ग्लेन मैक्ग्रा, जोफ्रा आर्चर और ब्रेट ली ही ऐसा कर पाए थे.
मिचेल स्टार्क ने अपने स्पैल में 83 रन दिए, जो किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की वर्ल्ड कप में सबसे महंगी गेंदबाजी रही.
इस मैच में 97 बाउंड्रीज लगे. वर्ल्ड कप मैच में इससे ज्यादा बाउंड्रीज श्रीलंका-साउथ अफ्रीका (105) के मुकाबले में लगे थे.
रन-चेज के दौरान न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाजों ने डबल डिजिट स्कोर किए. वर्ल्ड कप में इससे पहले वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए थे.