जॉनसन के 'पंजे' में फंसा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने जीती T20 सीरीज

16 NOV 2024

Credit: Getty Images/CA

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया.

16 नवंबर (शनिवार) को हुए इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 13 रनों से जीत हासिल की.

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.

ऑस्ट्रेलिया की जीत की हीरो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन रहे. जॉनसन ने 26 रन देकर पांच विकेट लिए.

जॉनसन ऐसे दूसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में पांच विकेट चटकाए.

इससे पहले जेम्स फॉकनर ही ऐसा कर पाए थे. फॉकनर ने मार्च 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में पांच विकेट झटके थे.

सिडनी टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 147 रन बनाए.

148 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 19.4 ओवर में 134 रन पर सिमट गई.

दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा.

दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, एरॉन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन.

दूसरे टी20 में पाकिस्तान की प्लेइंग 11: साहिबजादा फरहान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), बाबर आजम, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, अब्बास आफरीदी, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम.