आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से हुआ.
बेंगलुरु में हुए इस मुकाबले के दौरान एक विवाद भी हुआ. पाकिस्तान से आया एक फैन 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहा था.
ऐसे में पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और उस पाकिस्तानी फैन को नारे लगाने से रोका गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में पुलिसकर्मी और उस फैन के बीच बहस हो रही है. फैन कहता है कि 'भारत माता की जय' बोलना तो ठीक है, लेकिन 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बोलना क्यों ठीक नहीं है.
जवाब में पुलिसकर्मी ने कहा कि 'भारत माता की जय' बोलना सही है, लेकिन 'पाकिस्तान जिंदाबाद' चिल्लाना अच्छी बात नहीं.
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 367 रन बनाए. टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 305 रन ही बना सकी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 121 और डेविड वॉर्नर ने 163 रनों की पारी खेली. मार्श-वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 259 रन जोड़े.