आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के एक अहम मुकाबले में पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से है.
इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम की प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव देखने को मिला.
टीम के उप-कप्तान शादाब खान को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली.
शादाब खान की जगह दाएं हाथ के लेग-स्पिनर उस्मा मीर यह मुकाबले खेलने उतरे.
शादाब का मौजूदा वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह कुल तीन मैचों में 131 रन देकर दो विकेट हासिल कर पाए.
दाएं हाथ के ऑलराउंडर शादाब बल्ले से भी महज 34 रन बना सके. इस खराब प्रदर्शन के चलते शादाब पर गाज गिरी.
पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में शुरुआत शानदार रही थी और उसने अपने पहले दो मुकाबले जीत लिए थे.
इसके बाद बाबर ब्रिगेड को भारत के खिलाफ मुकाबले में सात विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.