टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को प्राइज मनी के तौर पर 10 लाख डॉलर (लगभग 8.27 करोड़ रुपये) मिले हैं.
PIC: Getty Imagesवहीं उप-विजेता साउथ अफ्रीकी टीम को 5 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 4.14 करोड़ रुपये) मिले.
सेमीफाइनल में हारने वाली बाकी दो टीमों को एक समान 2.10 लाख डॉलर दिए जाने का प्रावधान था.
ऐसे में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के चलते 2.10 लाख डॉलर (लगभग 1.74 करोड़ रुपये) मिले.
साथ ही ग्रुप स्टेज में भी भारत ने तीन मैचों में जीत हासिल की थी जिसके लिए उसे 52500 डॉलर और प्राप्त हुए.
यानी भारत को टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर लगभग 2.17 करोड़ रुपये (262500 डॉलर) की प्राइज मनी मिली.
जो 6 टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाईं उनको भी आईसीसी द्वारा 30-30 हजार डॉलर ईनाम दिया गया है.