16 February 2022

इस भारतीय लड़की से शादी करने वाले हैं ग्लेन मैक्सवेल!

Pic credit: vini.raman



ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

Pic credit: vini.raman



वे भारतीय मूल की विनी रमन से शादी कर सकते हैं. 

Pic credit: vini.raman



विनी और मैक्सवेल की शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Pic credit: vini.raman



हालांकि इन दोनों की तरफ से अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Pic credit: vini.raman


बता दें कि विनी का परिवार चेन्नई से है. हालांकि उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ और वहीं से पढ़ाई समेत बाकी चीजें भी हुईं. 

Pic credit: vini.raman


विनी ने ऑस्ट्रेलिया से ही फार्मेसी की पढ़ाई पूरी की है. 

Pic credit: vini.raman


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो विनी और मैक्सवेल तमिल ब्राह्मण शैली से विवाह करेंगे. 

Pic credit: vini.raman

विनी और मैक्सवेल ने फरवरी 2020 में एक-दूसरे से सगाई कर ली थी. 

Pic credit: vini.raman

खबर है कि दोनों अपनी शादी में कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को इनवाइट करने वाले हैं.

Pic credit: vini.raman
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More