22 Oct 2024
Getty, BCCI, AFP, AP, PTI
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
इस दौरे से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने बयान से भारतीय टीम को अप्रत्यक्ष रूप से वॉर्निंग दी और सतर्क रहने को कहा है.
भारतीय टीम ने पिछली 2 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कंगारू टीम को हराया है. अब वो हैट्रिक लगाने उतरेगी. इसी मामले में कमिंस ने भी बयान दिया है.
कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि हम पिछली दो सीरीज को देखकर नहीं चल रहे हैं. इस बार हम बदलाव के इरादे से मैदान पर उतरने वाले हैं.
उन्होंने कहा- हमें थोड़ा ब्रेक मिला है, इसलिए मैं 5 टेस्ट की सीरीज के लिए उत्साहित हूं. पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ हमारी किस्मत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी.
कमिंस ने कहा- पिछली दो सीरीज बहुत पहले हुई थीं, इसलिए मुझे लगता है कि हम इससे उबर चुके हैं. जब हम ऑस्ट्रेलिया में खेलते हैं तो हमारी उम्मीदें बहुत ज्यादा होती हैं.
'मुझे लगता है कि फैन्स और मीडिया की भी यही राय है. इसलिए जब भी हम यहां नहीं जीतते हैं, तो निश्चित रूप से आप उन सीरीज को थोड़ा और करीब से देखते हैं."
कमिंस बोले- पिछली सीरीज हमारे लिए कठिन थी. गाबा में दुर्भाग्य से हम जीत नहीं पाए थे. टीम के बहुत से खिलाड़ी उसी सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ियों जैसे ही हैं.