इस महिला क्रिकेटर ने बल्ले से मचाया गदर, तोड़ डाला 23 साल पुराना रिकॉर्ड

16 FEB 2024

Credit: Getty/CA

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एनाबेल सदरलैंड ने इतिहास रच दिया है. 22 साल की एनाबेल महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाली बल्लेबाज बन गई हैं.

एनाबेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन 248 गेंदों में दोहरा शतक जड़कर यह उपलब्धि हासिल की.

इससे पहले सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ही केरेन रोल्टन के नाम था. रोल्टन ने साल 2001 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 306 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया था.

एनाबेल ने 27 चौके और दो सिक्स की मदद से 256 गेंदों पर 210 रन बनाए. एनाबेल दोहरा शतक जड़ने वाली दुनिया की नौवीं बल्लेबाज हैं.

एनाबेल से पहले ऑस्ट्रेलिया की चार खिलाड़ी दोहरा शतक जड़ चुकी थीं. वहीं भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की एक-एक महिला खिलाड़ी इस एलीट लिस्ट में शामिल हैं.

एनाबेल सदरलैंड दोहरा शतक जड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया की सबसे युवा खिलाड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे युवा बल्लेबाज हैं. 

एनाबेल ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाने से चूक गईं. एलिसा पेरी के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 213 रन बनाए थे.

महिला क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान की किरण बलूच के नाम पर है. इसके बाद भारत की मिताली राज (214) और ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर एलिसा पेरी (213*) का नंबर आता है.