17 FEB 2025
Credit: Instagram/Getty images
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन ग्रीन ने अपनी निजी जिंदगी में एक नई पारी की शुरुआत की है.
कैमरन ग्रीन ने अपनी प्रेमिका एमिली रेडवुड के साथ सगाई कर ली. दोनों ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के येलिंगुप में सगाई की.
कैमरन ग्रीन ने दो फोटो शेयर किए. एक में वो एमिली को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में एमिली रेडवुड अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाती नजर आ रही हैं.
कैमरन ग्रीन ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, 'इस लड़की से प्यार करता हूं (हमेशा के लिए).'
कैमरन ग्रीन ने पहली बार साल 2021 में एमिली रेडवुड के साथ फोटो शेयर की थी. एमिली रेडवुड पेशे से न्यूट्रीशियन हैं.
एमिली रेडवुड ने साल 2022 में कर्टिन यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था.
तब दीक्षांत समारोह में कैमरन ने भी हिस्सा लिया था. इससे पता चलता है कि दोनों के बीच कितनी शानदार बॉन्डिंग है.
25 साल के कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 28 टेस्ट, 28 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेले हैं.
इस दौरान उन्होंने 2266 रन बनाने के अलावा 67 विकेट चटकाए. कैमरन ग्रीन बैक इंजरी के चलते फिलहाल क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.