करोड़ों में बिकी डॉन ब्रैडमैन की बैगी कैप... 76 साल पहले पहनी थी आखिरी बार

04 Dec 2024

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन की 'बैगी ग्रीन' टेस्ट कैप ने इतिहास रच दिया है. कैप को नीलामी में रखा गया, जहां ये 10 मिनट में बिक गई.

Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

यह बैगी ग्रीन कैप 4,79,700 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 2.63 करोड़ रुपए) में बिकी. डॉन ब्रैडमैन यह कैप 76 साल पहले आखिरी बार पहनी थी.

भारतीय टीम ने 1947-48 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. यह डॉन ब्रैडमैन की अपने घर में आखिरी टेस्ट सीरीज रही, जिसमें उन्होंने यही कैप पहनी हुई थी.

यह कैप सीरीज के दौरान सर डॉन ब्रैडमैन द्वारा पहनी गई एकमात्र ज्ञात 'बैगी ग्रीन' है, जिसका ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है.

आखिरी घरेलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ब्रैडमैन ने 178.75 के बेहतरीन औसत से 6 पारियों में 715 रन बनाए थे. इसमें 3 शतक और एक दोहरा शतक शामिल था.

नीलामी का मैनेजमेंट ऑक्शन हाउस बोनहम्स ने संभाला था. फॉक्स स्पोर्ट्स के अनुसार, यह कैप ब्रैडमैन ने भारतीय दौरे के मैनेजर पंकज 'पीटर' कुमार गुप्ता को गिफ्ट में दी थी.

ब्रैडमैन को अब तक का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है, जिन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 13 अर्द्धशतक और 29 शतकों सहित 6996 रन बनाए हैं.