ऑस्ट्रेलियन ओपन में इन 2 खिलाड़ियों के इश्क के चर्चे, देखें खूबसूरत PHOTOS

20 JAN 2024

Credit: Getty/Social Media

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 इस समय मेलबर्न में आयोजित किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास भी भाग ले रहे हैं. 

सितसिपास को मेन्स सिंगल्स में सातवीं वरीयता मिली है. सितसिपास चौथे राउंड में भी पहुंच चुके हैं, जहां उनका सामना टेलर फ्रिट्ज से होना है.

25 साल के स्टेफानोस सितसिपास खेल के साथ-साथ अपनी लवस्टोरी के चलते भी सुर्खियों में हैं. 

सितसिपास की गर्लफ्रेंड का नाम पाउलो बडोसा है, जो स्पेन की रहने वाली हैं. 

26 वर्षीय पाउला भी टेनिस खिलाड़ी हैं. पाउला ने भी ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में भाग ले रही हैं.

अपने-अपने मुकाबले जीतने के बाद पाउला और सितसिपास ने जिम में एक साथ ट्रेनिंग की. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

पाउला बडोसा और स्टेफानोस सितसिपास ने पिछले साल जून में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था.