वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, तीसरे वनडे से बाहर हुआ ये खिलाड़ी!

25 सितंबर 2023

Credit: GETTy/Social MEDIA

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाना है.

इस मुकाबले में ऑलराउंडर अक्षर पटेल भाग नहीं ले पाएंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षर वर्तमान में बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं.

अक्षर पटेल को एशिया कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंजरी हो गई थी. तब अक्षर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को बुलाया गया था.

अगर अक्षर पटेल आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो रविचंद्रन अश्विन की किस्मत खुल सकती है.

ऑफ-स्पिनर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के जरिए वनडे क्रिकेट में वापसी की है.

अश्विन ने इंदौर में हुए दूसरे वनडे मुकाबले में तीन विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई.

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, कोहली, गिल, श्रेयस, सूर्यकुमार, केएल राहुल, ईशान, रवींद्र जडेजा, शार्दुल, अक्षर पटेल*, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अश्विन, बुमराह, शमी और सिराज.