पाकिस्तानी टीम में आया भारी भरकम क्रिकेटर, कभी 140 KG था वजन

10 JAN 2023 

Credit: PCB, Instagram

पाकिस्तानी टीम अब 12 जनवरी से न्यूजीलैंड संग 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आएगी. 

पाकिस्तानी टीम हाल में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरी थी, जहां उसे 3-0 से श‍िकस्त झेलनी पड़ी. 

बहरहाल, पाकिस्तान की इस टी20 टीम में एक वजनदार क्रिकेटर की एंट्री हुई है. उनका नाम है आजम खान. 

आजम खान पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और विकेटकीपर मोईन खान के बेटे हैं. आजम तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.  

पाकिस्तान के लिए आजम अब 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. जहां उनके बल्ले से केवल 7 रन न‍िकले. 

आजम खान का वजन कभी 140 किलोग्राम हुआ करते थे. लेक‍िन बाद में उन्होंने वजन करीब 30 किलोग्राम तक कम किया था. 

उन्हें अपने वजन की वजह से कई बार ट्रोल भी होना पड़ा. यहां तक कि उनके पिता मोईन ने भी उन्हें इसे लेकर टोका. 

वैसे आजम ने पाकिस्तान सुपर लीग में कई मैच व‍िन‍िंग इन‍िंग भी खेली चुके हैं. उन्होंने पिछले साल फरवरी में क्वेटा ग्लेडियेटर्स के लिए 42 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली थी.