हार के बीच पाकिस्तान टीम की शॉपिंग, सड़कों पर खाना! कोच ने सपोर्ट में कही ये बात

11 June 2024

Getty, AFP, PTI, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की हालत खराब है. यह टीम शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है.

पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को रौंद दिया. फिर रविवार (6 जून) को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से करारी शिकस्त दी.

मैच में पाकिस्तान टीम 120 रनों का टारगेट भी चेज नहीं कर सकी थी. इसके बाद उसकी जमकर आलोचना हो रही है. 

इसी बीच पाकिस्तानी प्लेयर शॉपिंग करते हुए और स्ट्रीट फूड खाते हुए नजर आए. फैन्स को यह बात रास नहीं आई और जमकर ट्रोल किया.

वीडियो...

अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के सहायक कोच अजहर महमूद ने इसका सपोर्ट किया. उन्होंने कहा- मैच वाले दिन देखा आपने (शॉपिंग करते हुए).

अजहर बोले- क्रिकेट के अलावा भी लाइफ है. हम बहुत जज्बाती हैं. ये नहीं हो सकता है कि मैच हार जाएं तो लाइफ आपकी खत्म हो जाए.

अजहर ने कहा- हार के बाद दीवार पर सिर मारेंगे? हम इंग्लिश प्लेयर की तरह नहीं हैं. हमारे लिए खाना खाने जाना ही इंटरटेनमेंट है.

वीडियो....