बागेश्वर बाबा से मिलकर चमकी इस क्रिकेटर की किस्मत! टीम इंडिया के लिए मचाया धमाल

28 जुलाई 2023

फोटो: Getty/Twitter

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत भी हासिल की.

टीम इंडिया की जीत में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही. कुलदीप ने छह रन देकर चार विकेट चटकाए.

28 साल के कुलदीप यादव को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

कुलदीप यादव विंडीज दौरे से पहले बागेश्वर धाम जाकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिले थे.

ऐसे में फैन्स कह रहे हैं कि बागेश्वर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करने का ही फल कुलदीप को मिला है. वैसे भी आईपीएल 2023 में कुलदीप का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उनके टीम इंडिया में चयन पर सवाल खड़े हो रहे थे.

कुलदीप यादव भक्ति भावना में अक्सर लीन पाए जाते हैं. इस साल वह वह वृंदावन भी गए थे.

28 साल के कुलदीप ने भारत के लिए 8 टेस्ट, 82 वनडे और 28 टी20 मुकाबले खेले हैं.

बाएं हाथ के गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस दौरान कुल 218 विकेट चटकाए हैं.