21 May 2024
Getty, PTI, Social Media
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीमें 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी.
यह सीरीज 22 से 30 मई के बीच होगी. पहला मुकाबला लीड्स में होगा. मगर उससे पहले बाबर और आजम खान का एक शर्मनाक मामला सामने आया है.
एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आजम इंग्लैंड के नोटों से पसीना पोंछते हुए दिख रहे हैं. वीडियो को इसी दौरान का बताया जा रहा है.
इस वीडियो में बाबर आजम की भी आवाज सुनाई दे रही है. यह वीडियो बस में सफर के दौरान का है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो के वायरल होने के बाद कप्तान समेत पूरी पाकिस्तानी टीम को यूजर्स ने जमकर खरी खोटी सुनाई. कुछ ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड में बेइज्जती करा दी.
वीडियो में देख सकते हैं- बाबर पूछ रहे हैं कि क्या हुआ है? इसके बाद आजम ने नोटों से पसीना पोंछते हुए कहा कि बहुत गर्मी है. यह सुनते ही सभी हंसने लगते हैं.
वीडियो...
पाकिस्तानी यूजर ने लिखा- पाकिस्तान में लोग गर्मी की वजह से मर रहे हैं और ये लोग पैसे से अपना पसीना पोंछ रहे हैं और गरीब लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं.