17 June 2024
Getty, PTI, AFP, Social Media
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड से ही बाहर हो गई है. उसे सुपर-8 में जगह नहीं मिली.
ऐसे में टीम की जमकर आलोचना हो रही है. पाकिस्तानी पब्लिक के बीच काफी आक्रोश है. इस गुस्से से बचने के लिए प्लेयर्स ने एक तरीका निकाला है.
खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटर सीधे पाकिस्तान ना जाकर लंदन में छुट्टियां मनाने चले गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी यही चाहता है.
जब पब्लिक का गुस्सा शांत होगा तो प्लेयर 1-1 कर लौट आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, छुट्टियां मनाने वालों में कप्तान बाबर आजम का नाम सबसे आगे हैं.
बाबर के अलावा मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शादाब खान और आजम खान भी लंदन में छुट्टियां मनाएंगे. बाकी प्लेयर पाकिस्तान लौटेंगे.
बाबर समेत कुछ प्लेयर लंदन में परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. जबकि कुछ खिलाड़ी ब्रिटेन के स्थानीय लीग में भी हिस्सा लेंगे
मुख्य कोच गैरी कस्टर्न और सहायक कोच अजहर महमूद अपने घर लौटेंगे. PCB ने कोचिंग स्टाफ को घर लौटने की मंजूरी दी है, क्योंकि अभी कोई टूर्नामेंट नहीं है.