'अपनी बहन का रिश्ता दे दो बाबर आजम को...', पाकिस्तानी एक्ट्रेस भड़की, क्यों कही ये बात

24 अप्रैल 2024

Getty & Insta/nazishjahangir

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है.

शुरुआती 3 मैचों में सीरीज 1-1 बराबरी पर है. पहला मैच नहीं हो सका था. इसी बीच बाबर को लेकर एक कंट्रोवर्सी सामने आई है.

कुछ फैन्स ने यह दावा किया कि बाबर और पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस नाजिश जहांगीर दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं.

इसी बीच एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा कि अगर बाबर शादी का प्रस्ताव रखेंगे तो वह क्या करेंगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया- मैं माफी मांग लूंगी.

मामला बढ़ने पर नाजिश नाराज दिखीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर यूजर्स को जवाब देते हुए बाबर समेत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भाई कह दिया.

इसके बाद कुछ यूजर्स ने नाजिश को आपत्तिजनक कमेंट भी किए. तब ये एक्ट्रेस भड़क गई. उन्होंने इंस्टा स्टोरी शेयर कर यह बात शेयर की.

नाजिश ने कहा- आपत्तिजनक कमेंट करने वाले बाबर के नकली फैन हैं. समझदार बनिए. नाजिश की अपनी चॉइस है, कोई देश की सुरक्षा का मामला नहीं है.

29 साल की नाजिश ने आगे लिखा- बेवकूफों, अगर इनकार इतना बुरा लगा है, तो अपनी बहन का रिश्ता बाबर आजम को दे दो.

नाजिश की पोस्ट...