पाकिस्तान टीम में बवाल? बाबर-शाहीन के बीच बहस पर हुआ खुलासा

20 सितंबर 2023

By: Social Media/Getty/BCCI

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम और श्रीलंका से बुरी तरह हार के बाद पाकिस्तान बाहर हो गया था.

उसके बाद खबरें सामने आई थीं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और शाहीन आफरीदी के बीच बहस हुई.

बताया गया था कि इस बहस को खत्म करने के लिए मोहम्मद रिजवान को बीच बचाव करना पड़ा था.

मगर अब खुद तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने बाबर के साथ एक फोटो शेयर कर इस मामले में खुलासा किया है.

फोटो में बाबर और शाहीन साथ बैठे दिख रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में शाहीन ने लिखा- 'फैमिली'.

फोटो में बाबर-शाहीन चाय/कॉफी पीते दिख रहे. दोनों के बीच में चेस (शतरंज) बोर्ड भी रखा दिखाई दे रहा है.

इस पोस्ट के जरिए शाहीन ने हिंट दिया है कि उन दोनों के बीच सबकुछ ठीक है और बहस की खबरों को गलत बताया.