बांग्लादेशी खिलाड़ी से भिड़े बाबर, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव

27 JAN 2024

Credit: Getty.BPL.Fancode

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का नया सीजन शुरू हो चुका है. बीपीएल 2024 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी भाग ले रहे हैं.

दुर्दांतो ढाका के खिलाफ मैच में बाबर आजम काफी आगबबूला हो गए. बाबर को ढाका के विकेटकीपर इरफान सुक्कुर ने कुछ कहा, जिसके बाद बाबर ने आपा खो दिया.

बाबर बांग्लादेशी खिलाड़ी से पूरी तरह नाराज दिखे. बाबर को यह कहते हुए सुना गया, 'मैं आपसे बात नहीं कर रहा हूं.'

ढाका के खिलाड़ी मोहम्मद नईम शेख ने इरफान को समझाने की कोशिश की. बाद में मैदानी अंपायर ने पूरे मामले को शांत कराया.

मुकाबले में बाबर आजम ने रंगपुर राइडर्स के लिए 46 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए.

बाबर की इस शानदार पारी के दम पर रंगपुर राइडर्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में ढाका ग्लेडिएटर्स की टीम16.3 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई और उसने 79 रनों से हार का सामना करन पड़ा.