25 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

'कितना अच्छा स्ट्राइक रेट चाहिए', पत्रकार पर भड़के बाबर आजम, VIDEO

Social Media and Getty

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर और कप्तान बाबर आजम एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.

Social Media and Getty

बाबर आजम इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में धमाल मचा रहे हैं.

Social Media and Getty

पीएसएल में गुरुवार को हुए मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी को हार मिली

Social Media and Getty

पेशावर टीम को शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम ने 6 विकेट से हराया

Social Media and Getty

मैच में बाबर आजम ने 58 बॉल पर 75 रनों की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 129.31 का रहा था

Social Media and Getty

इस मैच के बाद पत्रकार ने खराब स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल किया, तो बाबर आजम भड़क गए

Social Media and Getty

बाबर ने उलटा पत्रकार से ही पूछ लिया- कितना अच्छा स्ट्राइक रेट चाहिए आपको? 300 कर दें.

Social Media and Getty

बाबर ने कहा- 10 ओवर में मेरा स्ट्राइक रेट 160 का था, पर 6 विकेट गिरने पर पारी संभालनी पड़ती है.