बाबर आजम बन गए डॉक्टर! दर्द से कराहते शाहीन का किया उपचार

10 NOV 2024

Credit: Getty.CA/AP

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 नवंबर (रविवार) को पर्थ में खेला गया.

मुकाबले में पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 141 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 27वें ओवर में हासिल कर लिया.

पाकिस्तान की ओर से इस मुकाबले में तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए.

शाहीन को इस मुकाबले में गेंद कलेक्ट करने के दौरान चोट भी लगी. यह वाकया ऑस्ट्रेलिया की पारी के 26वें ओवर में हुआ.

उस ओवर में शाहीन आफरीदी की तीसरी गेंद को सीन एबॉट ने डीप मिड-विकेट की तरफ खेला. 

वहां खड़े फील्डर ने गेंद को थ्रो किया, लेकिन वह एक बाउंस लेकर सीधे शाहीन के बाएं अंगूठे पर जा लगी.

शाहीन को दर्द में देखकर बाबर आजम तुरंत मदद के लिए आए. बाबर ने शाहीन के अंगूठे को खींचकर तकलीफ कम करने की कोशिश की.

बाबर द्वारा त्वरित उपचार से शाहीन को आराम भी मिला. कुछ ही देर बाद टीम के फिजियो भी मैदान पर पहुंचे और शाहीन की जांच की.

तीसरे वनडे में जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में वनडे सीरीज में मात दी है.