बाबर का बल्ला गरजा... बनाए कई धांसू रिकॉर्ड पर कोहली से रहे कोसों दूर

31 अगस्त 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप 2023 का पहले मैच मुल्तान में हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया.

मैच में बाबर आजम ने 131 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली. यह वनडे में उनका 19वां शतक रहा.

बाबर वनडे एशिया कप में व्यक्तिगत हाइएस्ट स्कोर बनाने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बने.

वनडे एशिया कप में दूसरा व्यक्तिगत हाइएस्ट स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने. विराट कोहली 183 रनों के साथ टॉप पर हैं.

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में बाबर संयुक्त रूप से चौथे पाकिस्तानी खिलाड़ी बने.

बाबर के अलावा पाकिस्तानियों में जावेद मियांदाद और सईद अनवर ने बराबर 31-31 इंटरनेशनल शतक लगाए.

पाकिस्तानियों में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल 41 शतक यूनिस खान ने लगाए हैं. मोहम्मद यूसुफ (39) दूसरे नंबर पर हैं.

बाबर सबसे तेज 19 वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 102 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया.

इसके बाद साउथ अफ्रीका के हासिम अमला (104 पारी) और फिर विराट कोहली (133 पारी) का नंबर आता है.