वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आजम को लेकर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम को अब तक (25 सितंबर) भारत दौरे के लिए वीजा नहीं मिला है.
दूसरी ओर 4 महीने से फीस नहीं मिलने के कारण खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इन सभी बवाल के बीच अब पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें बाबर को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा हुआ है.
दावा किया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार चलाने के कारण पुलिस ने बाबर को पकड़ा और तुरंत चालान भी काट दिया.
बाबर लग्जरी ऑडी कार से घूम रहे थे. पुलिस ने कार को रोककर साइड में लगवाया और बाबर को सड़क पर खड़ाकर चालान काटा.
इससे पहले 19 मई को इसी साल नंबर प्लेट की वजह से उनकी गाड़ी को रोका गया था. जिस पर बाबर ने ट्वीट कर खुद सफाई दी थी