28 Apr 2024
Credit: Getty/PTI/PCB
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 9 रनों से रोमांचक जीत हासिल की.
इस मुकाबले में जीत के साथ ही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.
बाबर अब टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. बाबर ने इयोन मॉर्गन और ब्रायन मसाबा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने 76 में से 44 टी20 मैच जीते हैं, जबकि मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 72 में से 44 मैच जीते थे.
वहीं ब्रायन मसाबा ने अपनी कप्तानी में युगांडा को 56 में से 44 मैचों में जीत दिलाई थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में बाबर आजम ने 44 गेंदों पर 69 रन बनाए. बाबर ने अपनी पारी में छह चौके और दो सिक्स लगाए.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे सफल कप्तान बाबर आजम: 76 मैच, 44 जीत इयोन मॉर्गन:72 मैच, , 44 जीत ब्रायन मसाबा: 56 मैच, 44 जीत रोहित शर्मा: 54 मैच, 42 जीत एमएस धोनी:72 मैच, 42 जीत असगर अफगान: 52 मैच, 42 जीत
लाहौर में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पांच विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवरों में 169 रनों पर सिमट गई. दोनों देशों के बीच पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी.