बाबर आजम ने बनाया धांसू रिकॉर्ड... कोहली-सचिन सब पीछे छूटे

20 Sep 2024

Credit: Getty/PCB

पाकिस्तानी क्रिकेटर अभी अपने घर में चैम्पियंस वनडे कप खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में बाबर आजम भी स्टैलियंस टीम का हिस्सा हैं.

बाबर ने डॉल्फिंस के खिलाफ मुकाबले में 104 रन बनाए, जिसमें  सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

इसके साथ ही बाबर ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. बाबर अब सबसे तेज 30 लिस्ट-ए शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

बाबर ने विराट कोहली को पछाड़ दिया. बाबर ने लिस्ट-ए में 30 शतक बनाने के लिए 180 पारियां ली हैं.

जबकि विराट कोहली ने 199 इनिंग्स में ये उपलब्धि हासिल की थी. लिस्ट-ए क्रिकेट में इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं. लिस्ट-ए में ओवरों की सीमा 40 से 60 ओवर तक हो सकती है.

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 30 शतक: बाबर आजम- 180 पारी विराट कोहली- 199 पारी हाशिम अमला- 225 पारी मार्टिन गुप्टिल- 259 पारी शिखर धवन- 262 पारी सचिन तेंदुलकर- 267 पारी

बाबर आजम के शानदार शतक की बदौलत स्टैलियंस ने डॉल्फिंस को 174 रनों से हरा दिया.