बाबर आजम ने रचा इतिहास, जो कोहली नहीं कर सके, वो कर दिखाया

14 FEB 2025

Credit: Getty Images/AP

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का आयोजन हुआ है.

इस ट्राई सीरीज का फाइनल 14 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया है.

फाइनल में 10 रन बनाते ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली.

बाबर वनडे इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे तेज 6 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज गए हैं. उन्होंने हाशिम अमला की इस मामले में बराबरी कर ली.

साउथ अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला ने 123 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी. वहीं बाबर ने भी 6 हजार रन कम्पलीट करने के लिए इतनी ही पारियां ली हैं.

इसके बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नंबर आता हैं, जिन्होंने 136 पारियों में ये माइलस्टोन अचीव किया था.

केन विलियमसन (139), डेविड वॉर्नर (139), शिखर धवन (140), विवियन रिचर्ड्स (141) और जो रूट (141) इस मामले में कोहली से भी पीछे हैं. रोहित शर्मा ने 162 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की.

बाबर आजम आईसीसी की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में फिलहाल टॉप पर हैं. शुभमन गिल दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं.

बाबर फाइनल मुकाबले में ज्यादा समय तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. बाबर 29 रन बनाकर नाथन स्मिथ का शिकार बने.