16 May 2024
Credit: Getty/BCCI
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इस समय टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
बाबर ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 75 रनों की पारी खेली. इस दौरान बाबर ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.
बाबर अब टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
बाबर आजम ने इस मामले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ दिया.
बाबर आजम ने 39 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा की पारियां खेली हैं. वहीं विराट कोहली ने 38 मौकों पर ऐसा किया है.
बाबर के पास आगामी इंग्लैंड सीरीज के दौरान विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
कोहली टी20 इंटरनेशनल में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं.
दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 143 पारियों में 3,974 रन बनाए. इनके बाद बाबर 110 पारियों में 3,955 रन बनाकर काबिज हैं.
आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में बाबर ने बेंजामिन व्हाइट के ओवर में 25 रन बनाए. बाबर टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान एक ओवर में 25 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं.