बाबर आजम ने टी20 में बनाया महारिकॉर्ड... रोहित-कोहली सब पीछे

13 May 2024

Credit: Getty Images

पाकिस्तान ने आयरलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया.

इस मुकाबले में धांसू जीत के साथ ही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इतिहास रच दिया.

बाबर आजम अब टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. बाबर ने इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन और युगांडा के ब्रायन मसाबा को पछाड़ दिया.

बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने 78 में से 45 टी20 मैच जीते हैं. जबकि 26 मैचों में उसे हार मिली और 7 का नतीजा नहीं निकला. 

वहीं मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 72 में से 44 मैच जीते थे. जबकि ब्रायन मसाबा ने अपनी कप्तानी में युगांडा को 56 में से 44 मैचों में जीत दिलाई है.

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में बाबर आजम अपना खाता नहीं खोल पाए. बाबर को ग्राहम ह्यूम ने आउट किया.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे सफल कप्तान बाबर आजम: 78 मैच, 45 जीत इयोन मॉर्गन:72 मैच, 44 जीत ब्रायन मसाबा: 56 मैच, 44 जीत रोहित शर्मा: 54 मैच, 42 जीत एमएस धोनी:72 मैच, 42 जीत असगर अफगान: 52 मैच, 42 जीत

डबलिन में हुए इस मुकाबले में आयरलैंड ने सात विकेट पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

जवाब में पाकिस्तान ने 19 गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया. मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 75 रन बनाए.