भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (23 अक्टूबर) को तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है.
चेन्नई में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें अफगान टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है.
पाकिस्तान ने 283 रनों का टारगेट दिया था, जिसे अफगान टीम ने 49वें ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम टूट से गए और ड्रेसिंग रूम में जाकर फूट-फूटकर रोए थे.
इस बात का दावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने किया. उन्होंने कहा कि इस हार में बाबर अकेले दोषी नहीं थे.
यूसुफ ने कहा- इसमें पूरी टीम और मैनेजमेंट भी दोषी हैं. बाबर के लिए मुश्किल वक्त है, लेकिन पूरा पाकिस्तान उनके साथ है.
मैच के बाद बाबर ने कहा था कि इस हार से पूरी टीम को बेहद दुख पहुंचा है. हम टीम में पॉजिटिव माहौल लाने की कोशिश करेंगे.
पाकिस्तान ने अब तक 5 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं. अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे सभी 4 मैच जीतने होंगे.