28 Oct 2024
Getty, AFP, AP, BCCI, PTI
बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. अब मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया है.
अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के मद्देनजर PCB ने ये बड़ा फैसला लिया है. बाबर ने अचानक कप्तानी क्यों छोड़ी? इसका खुलासा PCB चीफ मोहसिन नकवी ने किया.
बता दें बाबर आजम ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी 2 अक्टूबर को छोड़ी थी. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया था और कहा था कि वो कप्तानी छोड़ रहे हैं.
इसके बारे में बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और मैनेजमेंट को जानकारी दे दी थी. बाबर ने इस दौरान वर्कलोड की भी बात कही थी.
नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- बाबर ने खुद ये कहा था कि वो टीम के कप्तान के रूप में आगे नहीं जाना चाहते हैं. PCB में से किसी ने भी ये पद छोड़ने के लिए दबाव नहीं बनाया था.
मोहसिन नकवी ने आगे बताया- बाबर ने कोच से बात की और अपने प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा की थी, इसके बाद आखिर में उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया.
बता दें कि पिछले कुछ समय से ये बल्लेबाज लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहा है और यही कारण है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों से टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.